Uttarakhand

जंगली हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला

रुद्रपुर/देहरादून। ऊधमसिंहनगर में दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। रविवार रात को जंगली हाथी ने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से सुविधाएं न देने को लेकर आक्रोष बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। खेत में काम के बाद वहां सोने गए किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया।
हाथी ने उसे सूंड में उठाकर बुरी तरह से पटक दिया। बताया जा रहा है कि किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं। रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया। इतने में ही वहां हाथी को देख अन्य लोगों ने शोर मचा दिया। किसान नंदलाल (56) जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हाथी ने उसे सूंड में उठा लिया और जमीन पर कई बार पटका। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद सुबह टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग यहां किसानों को खेत की सीमा पर फेंसिंग की सुविधा नहीं दे रहा हैं। जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं। उधर, रेंजर भूपेंद्र कुमार मेहरा का कहना है कि अगर ग्रामीण वहां फेंसिंग लगाना चाहें तो लगा सकते हैं। उन्हें इजाजत दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीते साल हाथी के लोगों को मारने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। 20 जनवरी 2019 को हाथी ने एक चैकीदार रोशनलाल को मार दिया था। वहीं, इसी क्षेत्र में जनवरी माह में ही एक बुग्गी गुर्जर को भी हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button