National

झारखंड में आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो का रविवार की देर रात अपराधियों ने किया अपरहरण

गोला (रामगढ़)। झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड प्रमुख व आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो का रविवार की देर रात अपराधियों ने अपरहरण कर लिया। अपराधिओं ने उनके गोला थाना क्षेत्र के काेईया गांव स्थित आवास से अपहरण कर लिया है। अपराधी प्रखंड प्रमुख का क्रेटा वाहन व एक बाइक भी साथ ले गए। आठ-नौ की संख्या में पहुंचेनअपराधी हथियारों से लैश थे। इनमें से कुछ वर्दीधारी भी थे। सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस कोईया गांव पहुंचकर प्रमुख की पत्नी व भाई सहित अन्य परिजनों से अपहरण के बावत पूछताछ की।  पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में किसी उग्रवादी संगठन द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। इसमें उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बाजीराम महतो गिरोह का नाम सामने आ रहा है। एक माह पहले माओवादी बाजीराम महतो घाटो के लईयो में सीपीआई नेता बालेश्वर महतो की हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है। बताया गया कि रविवार की रात करीब 12 बजे आठ-नौ की संख्या में हथियार बंद अपराधी प्रमुख के आवास पहुंचे थे। प्रमुख के छोटे भाई रमेश महतो जैसे ही रात को 12 बजे गोला चौक से आवास पहुंचे कि पीछे से अपराधी उनके आवास आ धमके। आते ही अपराधी हथियार लहराते हुए प्रमुख जलेश्वर महतो को खोजने लगे। प्रमुख अपने आवास के पीछे के कमरे में सोए हुए थे। अपराधियों ने उन्हें धमकी देते हुए ठेका के एवज में एक करोड़ रुपये बकाया लेवी मांग रहे थे। उन लोगों ने कहना था कि तुम इतने दिनाें से ठेका का काम किया। लेकिन अभी तक लेवी नहीं दिया। इसके बाद प्रमुख ने 20 लाख रुपये उनलोगों को देने की बात कहते हुए, तत्काल पांच लाख रुपये देने लगे। पांच लाख रुपये लेने से इंकार करते हुए अपराधी प्रमुख के सभी कमरों के आलमीरा, बक्शा आदि की तलाशी लेने लगे। पैसे नहीं मिलने के बाद रात के करीब एक बजे अपराधियों ने उनकी क्रेटा वाहन व हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ प्रमुख को उठाकर अपने साथ ले गए। बताया गया कि प्रखंड प्रमुख जलेश्वर महतो ठेकेदारी का भी काम करते हैं। वे रामगढ़ विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के भी काफी करीबी हैं।प्रखंड प्रमुख जलेश्वर महतो को अपराधी उनके आवास से अपहरण कर ले गए। उनकी क्रेटा वाहन व बाइक भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं। अपराधियों की धर-पकड़ व प्रमुख के सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button