उत्तरप्रदेश

लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा शहर के सरती देवी राजाराम पब्लिक स्कूल में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर तथा आसपास ़क्षेत्रों से आये मरीजों का चेकअप कर दवाईयां वितरित की गई।
रविवार को शहर के सरती देवी राजाराम पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल व अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने फीता काटकर किया। शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली के सभी विभागों के प्रमुख चिकित्सकों सहित दिल्ली, गुडगांव, सुभारती मेडिकल कालेज के डेंटल वैन चिकित्साकों व शामली शहर के लगभग सभी चिकित्सको ने मरीजों की जांच की। क्लब के अध्यक्ष अंकुर गोयल ने बताया कि शिविर के सभी पैथोलोजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड ईसीजी आदि की जांच निशुल्क की गई। शिविर में करीब 1255 मरीजों की जांच की गई। कैम्प में लगभग 23 प्रकार के रोगों की जांच की गई। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अजय संगल ने बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा दूसरे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो भविष्य में भी आयोजित किया जायेगा। कैम्प में सहारनपुर से आये कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर प्रभात वर्मा, शामली के डाक्टर पंकज गर्ग, डाक्टर प्रदीप गोयल, डाक्टर रजनीश बहल, डाक्टर अकबर खान, डाक्टर सुनील महेश्वरी, डाक्टर मुकुट मोहन का सहयोग रहा। इस अवसरपर संजय संगल, अजय संगल, विनीत गोयल, अमित श्याम, नीलेश वशिष्ठ, अर्जुन वर्मा, नीरज वशिष्ठ, अनूप तायल, अरूण गर्ग, विजय संगल, गौरव मित्तल, रामगोपाल शर्मा, संजय अग्रवाल, आशीष तायल, गौरव गोयल, संजय गर्ग, राहुल वर्मा, वैभव प्रकाश, नीरज पुरी, सलेक चंद, रेखा संगल, अंजू गोयल, श्रीपाल गोयल, ममता पुरी, पारूल संगल, प्रिया गर्ग, रीतू गर्ग, रेणु तायल, अनीता विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button