News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया हवन पूजन

कोटद्वार। उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी एम्पलाएज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिद्धबली धाम में हवन यज्ञ किया तत्पश्चात संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं ध्याड़ी मजदूरी करने वाले 1500 परिवारों को प्रशासन के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किये गये। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े कर्मियों द्वारा लॉकडाउन शुरू होने के बाद भोजन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है। कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई, अपने शरीर को स्वस्थ रखें। भोजन का सेवन करने से पहले हाथ व मुंह अवश्य धोएं और सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में रहकर अपने परिवार के साथ यज्ञ करना चाहिए। इससे हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोटद्वार शाखा के संयोजक सरदार नरेश, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चैहान, सन्तन रावत, डबल सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, संजय रावत, पारितोष रावत, मुकेश रावत, डॉ. कविन्द्र उनियाल, अब्बल सिंह रावत, आशीष चैहान, विजेन्द्र तोमर, रतन बिष्ट, पंकज ध्यानी, अखिलेश नेगी, अंकुर भण्डारी, राजेन्द्र भण्डारी, विनोद पंत, महेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button