News UpdateUttarakhand

वार्षिक शैक्षिक कार्ययोजना एवं बजट को लेकर हुई बैठक में चर्चा

देहरादून। राज्य परियोजना कार्यालय में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में समस्त जनपदों से मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक/माध्यमिक), सहायक लेखाधिकारी, जिला समन्वयक एवं अन्य अभिकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सर्वप्रथम अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ0 मुकुल कुमार सती द्वारा सर्वप्रथम राज्य परियोजना निदेशक के स्वागत के साथ ही समस्त जनपदों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कार्ययोजना की प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया। जनपदों द्वारा क्रमवार अपने जनपदीय कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा समस्त जनपदों को वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट निर्माण एवं वर्ष 2021-22 के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।
उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद समस्त आँकड़ों का मिलान कर वार्षिक कार्ययोजना तैयार करें। नवाचारी कार्यक्रमों में निपुण भारत कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद आपस में बेस्ट प्रैक्टिस  को साझा करते हुये एक रूपता में कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त जनपद यह प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायेंगे कि वर्ष 2021-22 तक उनके जनपद के सभी विद्यालयों में शत् प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। सभी जनपद आगामी तीन वर्षों का प्रॉस्पेक्टिव प्लान भी तैयार करेंगे। कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी के0जी0बी0वी0 में चाहरदीवारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तथा जो छात्रायें निकटवर्ती विद्यालयों मंे अध्ययनरत् हैं सम्बन्धित विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम एवं व्यावसायिक शिक्षा का प्रस्ताव अवश्य सम्मिलित किया जाये।
राज्य के अविद्युतीकृत क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालयों एवं बर्फबारी के कारण अथवा अन्यथा विद्युत बाधित क्षेत्रों के विद्यालयों में सोलर पैनल प्रस्तावित किये जायें। इसी अवसर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 के पोर्टल पर विद्यालयों के पंजीकरण की समीक्षा भी की गयी तथा जनपद टिहरी द्वारा सर्वाधिक पंजीकरण कर लेने पर जनपदीय अधिकारियों की सरहाना की गयी तथा समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 31 मार्च 2022 से पूर्व अधिकाधिक विद्यालयों का पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। अपर राज्य परियोजना निदेशक, डॉ0 मुकुल कुमार सती द्वारा नवाचारी कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुये कार्ययोजना को तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में आर0के0 कुँवर, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमा जौनसारी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बन्दना गर्ब्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, आत्रेश सयाना, पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, मदन मोहन जोशी, बी0पी0 मैन्दोली, स्टाफ ऑफिसर, राज्य समन्वयक अंजुम फातिमा, शिखा भट्ट, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, सुनील दत्त भटट्, मधुबाला पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button