Uttarakhand

69वां गणतंत्र दिवस : देहरादून में राज्यपाल ने ली परेड की सलामी

 उत्तराखंड में 69वां गंणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी देहरादून में मुख्य समारोह परेड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल केके पाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।

इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। समारोह में पुलिस बैंड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। समारोह में पुलिस बैंड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।

उधर, टिहरी में प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। वहीं हल्द्वानी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हल्द्वानी के मदरसों ने प्रभात फेरी निकाली। मदरसा इशातुल हक़, मदरसा अहया उल उलूम, मदरसा फ़ारुखे आज़म के सैकड़ों बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी निकाली। इसके अलावा नैनीताल में प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने सलामी परेड की सलामी ली। विकासनगर नगर पालिका में विधायक मुन्ना सिंह चौहान गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। चमोली में डीएम आशीष जोशी, पुलिस लाइन में एसपी तृप्ति भट्ट ने ध्वजारोहण किया। 

चम्पावत में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस 

चम्पावत। चम्पावत में गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व से लोगों को रूबरू कराया। जिले में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। मंत्री रेखा आर्या ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस लाइन में  भव्य परेड का आयोजन किया गया। आईटीबीपी, एसएसबी के अलावा पुलिस ने परेड का प्रदर्शन कर सैकड़ों की तादात में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा परेड ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। आईटीबीपी को प्रथम, एसएसबी को द्वितीय जबकि पुलिस की महिला विंग को परेड में तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि में तीन स्थान पर आई टीमों के लीडर्स को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उसके बाद पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल, सीडीओ एसएस बिष्ट, सीओ राजन सिंह रौतेला, पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, कोतवाल सलाउद्दीन खान आदि मौजूद रहे। उधर कलक्ट्रेट, सूचना  विभाग और सीएमओ कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, टनकपुर और बाराकोट में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन 

अल्मोड़ा में पुलिस लाईन मे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत करते प्रभारी मंत्री डा धनसिंह रावत. इस मौके पर भव्य परेड का भी आयोजन किया गया। वहीं रानीखेत में गणतंत्र दिवस पर मजखाली में मानी मैराथन का आयोजन किया गया। छह वर्गों में आयोजित मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

काशीपुर में निकाली गयी प्रभात फेरी 

काशीपुर। 69वें गणतंत्र दिवस पर सावँजनिक ध्वजारोहण नगर निगम प्रांगण में मेयर ऊषा चौधरी, नगर आयुक्त केके मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने किया। इस पहले किला बाजार स्थित छोटे नीम से प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं शहर के सभी स्कूलों व सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पिथौरागढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 68 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले भर में प्रभातफेरी निकाली गई। पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठियां और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों के माध्यम से गणतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

जिला मुख्यालय में प्रात: 7.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को उनके कर्तव्य याद दिलाते हुए इनका निर्वहन करने को कहा।

बागेश्वर में धूमधाम मनाया गया गणतंत्र दिवस

बागेश्वर। जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान में मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं मंडल चंद्रशेखर भट्ट ने तिरंगा फहराया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को सम्मानित किया गया। ओडीएफ ग्राम प्रधानो को भी सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख और नगरपालिका अध्यक्ष की टीम के बीच रस्साकस्सी की प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर विधायक चन्दन राम दास, पालिकाध्यक्ष गीता रावल, ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल, एसपी मुकेश कुमार, ए डीएम राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button