NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

उत्तराखंड में शुक्रवार को 868 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 868 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार हो गया है। आज 1285 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों का रिकॉर्ड बना है। एक दिन में नए कोरोना मरीजों से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के 188 दिन (छह माह) में पहली बार नए कोरोना मामलों से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इससे पहले 16 सितंबर को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1192 थी, लेकिन कोरोना संक्रमित मामले 1540 थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 11267 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 359 मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 161, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 83, पौड़ी में 32, बागेश्वर में 29, अल्मोड़ा में 26, चमोली में 21, उत्तरकाशी में 19, टिहरी में 10, पिथौरागढ़ 9, चंपावत में सात, रुद्रप्रयाग में 6 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। मरीजों की संख्या 38007 हो गई है। प्रदेश में आज चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सभी मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। अब तक मरने वालों की संख्या 464 हो गई है। वहीं, 26095 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज की संख्या 11293 पहुंच गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर में प्रदेश की संक्रमण दर राष्ट्रीय दर से ज्यादा है। जबकि रिकवरी दर कम है। अनलॉक-4 में एक से 17 सितंबर तक 1.75 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है। इसमें 17256 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, रिकवरी दर भी 70 प्रतिशत से कम है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में पहले की तुलना में जांच बढ़ी है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी तेज हुई है। प्रदेश में पहला संक्रमित मरीज मिलने के बाद से अब तक हुई सैंपलों की जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.84 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button