News UpdateUttarakhand

हल्द्वानी हिंसाः उपद्रवियों के फरार होने की आशंका, सीमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन हल्द्वानी में सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई है। बस, टैक्सी और निजी वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। यहां के हालत सामान्य बताए जा रहे है। फिर भी ऐसे में आशंका ऐसी आशंका बनी हुई है कि अज्ञात और नामजद उपद्रवी शहर छोड़कर अन्य स्थानों पर भाग सकते हैं। उपद्रवी कहीं भाग न  सके, इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर संघन अभियान चला रही है।
उपद्रवी हल्द्वानी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फरार हो सकते हैं, जिसको देखते हुए पुलिस ने बॉर्डर पर सघन अभियान शुरू कर दिया है। हल्द्वानी से दूसरे शहर को जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस-प्रशासन बॉर्डर पर लोगों की आईडी  चेक किया जा रहा है। साथ ही उनकी फोटो खींच कर पुलिस अधिकारियों को भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यातायात शुरू होने के बाद उपद्रवी हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं, जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाना में बवाल करने वाले 5 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के साथ-साथ 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाने में दर्ज किया गया है। उपद्रव भड़काने वाले मुख्य पांच आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button