Politics

अब मैं निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हूं, सपा से मेरा अब कोई लेना-देना नहीं है-अमरसिंह

लखनऊ । कभी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफों के पुल बांधते न थकने वाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह रविवार को बदले-बदले नजर आए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी सरकार के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में वह भगवा कुर्ता पहनकर आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए जब अमर सिंह को गवाह बनाया तब उनकी ओर लोगों की निगाहें टिक गई। अमर सिंह की मौजूदगी के निहितार्थ निकाले जाने लगे। हालांकि अमर सिंह ने  कहा कि अब उनका पूरा जीवन मोदी को समर्पित है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अमर सिंह ने योगी सरकार के कामकाज की भी तारीफ की थी। अब भगवा खेमे में बढ़ी सक्रियता पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों का तापमान बढ़ा  प्रधानमंत्री मोदी लौटते समय सभागार में अमर सिंह से मिले भी। रविवार को अमर सिंह राजधानी में सक्रिय थे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में वह उद्यमियों से मिलते-जुलते रहे और शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर उनसे भी मिलने गए। अमर सिंह की इस सक्रियता ने राजनीतिक गलियारों का तापमान बढ़ा दिया। अमर सिंह भले सपा के सांसद हैं लेकिन समाजवादी कुनबे में कलह के बाद से ही उनकी दूरी बढ़ गई और मौके-बे-मौके उनका असंतोष व गुस्सा सामने आता रहा है। कई बार अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज किये और मोदी की तारीफ की है।

सपा से मतलब नहीं, अब जीवन मोदी को समर्पित  राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि सपा से अब मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सपा मुझे दो बार पार्टी से निकाल चुकी है। अब मेरा पूरा जीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुलायम से भी उनका संबंध नहीं है, उन्होंने कहा कि कभी मुलायम ने कहा था कि आप मेरे दिल में हैं, लेकिन अब मेरी उनसे बात भी नहीं होती। मैं अब निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हूं। पांच कालिदास जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी से उनके पुराने संबंध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button