Uttarakhand

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में गठजोड़

देहरादून। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने सरकार की इंश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) प्रदान करने के लिए अपनी तरह के पहले गठबंधन की घोषणा की है। इस इंश्योरेंस योजना का उद्देश्य बीमारहित विशाल जनसमूह को लाईफ इंश्योरेंस के फायदे पहुंचाकर देश में वित्तीय समावेशन लाना है।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) केवल 330 रु. प्रतिवर्ष के छोटे प्रीमियम पर 2 लाख रु. तक का लाईफ इंश्योरेंस पेश करता है। यह 18 से 50 वर्ष की आयु के बीच के सभी वर्तमान एवं नए एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग्स बैंक खाताधारकों के द्वारा खरीदा जा सकता है। यह पॉलिसी खरीदे जाने की प्रक्रिया सुरक्षित, पेपरलेस और पूरी तरह डिजिटल है, जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा हो जाती है। टाईअप के अनुसार, पीएमजेजेबीवाई प्रारंभ में पूरे देश में 100,000 एयरटेल पेमेंट्स बैंक – बैंकिंग प्वाईंट्स पर उपलब्ध होगी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक धीरे धीरे इसकी उपलब्धता 500,000 से अधिक बैंकिंग प्वाईंट्स तक सुनिश्चित करेगा ताकि यह उत्पाद देश के दूरदराज के कोनों तक पहुंच सके। सामरिक गठबंधन के बारे में, श्री अनुब्रता बिस्वास, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अद्वितीय वितरण नेटवर्क वित्तीय समावेशन को 190 मिलियन अंडरइंश्योर्ड भारतीयों तक पहुंचाएगा। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के साथ यह सहयोग सहजता, पारदर्शिता और आसान उपयोग के प्रमुख मूल्यों के साथ सार्थक ग्राहक संबंध विकसित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ श्री विकास सेठ, चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘हम एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ हाथ मिलाकर बहुत खुश हैं। यह संबंध सर्विस एक्सिलेंस एवं ग्राहकों के विश्वास के सामान्य सिद्धांत पर निर्मित है। यह भारत को इंश्योर करने की हमारी यात्रा की दिशा में पहला कदम है। हम एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विस्तृत एवं प्रोडक्टिव नेटवर्क के द्वारा किफायती लाईफ इंश्योरेंस हर घर में पहुंचाना चाहते हैं।’’ श्री सेठ ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ गठबंधन भारती एक्सा लाइफ के बहुचैनल वितरण व भारत भर में इसकी पहुंच की रणनीति को मजबूत करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से हम अधिक बीमा उत्पाद पेश करने की योजना बना रहे हैं जो देश के लिए बीमा समावेशन और विस्तार में सुधार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button