News UpdateUttarakhand

लुटेरी दुल्हन सहित 6 लोग गिरफ्तार

रूद्रपुर। शादी कर दुल्हे और उनके परिवार को लूटने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के तीन लोग फरार हैं। जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। आरोप है कि गैंग ने राजस्थान के कारोबारी परिवार के घर में शादी कराने के लिए नगद पैसे लिए और शादी के बाद दुल्हन सात दिनों बाद जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अवतार सिंह निवासी उदयपुर ने शिकायत की थी उसने 19 सितम्बर को राजस्थान में रिया नाम की लडकी से शादी की थी और शादी के सात दिन बाद 25 सितम्बर को रिया घर के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने शादी कराने वाले बिचौलिये की तलाश की तो पंकज नाम के एक व्यक्ति तक पुलिस पहुंच गयी। जिसने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चौखलाल है जो थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंहनगर की रहने वाली है। बताया कि रिया शादीशुदा है जिसके पति का नाम बाबू है और उसने अपनी मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर व अपने पति बाबू के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाकर शादी की है। रिया व अन्य लोगो द्वारा दुल्हे परिवार को बताया गया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहान्त हो गया था, रिया काफी गरीब है इसके मां बाप नही है। वहीं रिया की मां रेखा ने फंसता देख अपनी लडकी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम सुहानी उर्फ रिया पुत्री चोखेलाल निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर, रेखा पत्नी चोखेलाल, सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर पुत्री सुरेन्द्र सिंह निवासी सरोवर नगर थाना गदरपुर, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी शक्तिनगर बिजनौर, बाबू पुत्र जगन लाल निवासी गदरपुर व पंकज पुत्र बुद्ध सिंह निवासी जालौन हाल राधास्वामी बाग चौमू जनपद जयपुर राजस्थान है। वहीं फरार लोगों में अनूप तिवारी पुत्र हरिशंकर निवासी जालौन, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर, पाल कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गुलरभोज शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button