Sports

भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का आज जन्मदिन है, जानें धौनी के करियर का हर रिकॉर्ड

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) को इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। माही भले ही अब कप्तान न हों, लेकिन आज भी मैदान पर उनकी रणनीतियां टीम को जीत दिलाने में कारगर साबित होती हैं। 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्में धौनी ने अपने लगभग 15 साल के करियर में एक कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए नजर डालते हैं उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड पर।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन  धौनी अपने वनडे करियर में ज्यादातर समय निचले क्रम नंबर 6और 7 पर बल्लेबाजी की है।  इस दौरान उन्होंने टेलेंडर्स के साथ साझेदारी कर कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए धौनी ने 139 मैच में 4164 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 139 नॉट आउट रहा है।

 वनडे में कीपर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन  धौनी का वनडे में बेस्ट स्कोर नॉट आउट 183 रन है। उन्होंने यह पारी श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में खेली थी। धौनी ने ये रन 10 छक्के और 15 चौके की मदद से 145 गेंद पर बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया का ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप करने वाला एक मात्र कप्तान   ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना टेढ़ी खीर से कम नहीं है, लेकिन माही ने न सिर्फ कांगारूओं को हराया बल्कि उनका क्लीन स्वीप भी कर दिया। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया। 140 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया।

आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाला सबसे तेज खिलाड़ी  धौनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का अपना पहला मैच खेला था। हालांकि, धौनी इस सीरीज में फेल रहे। इसके बाद    पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ शानदार पारियां खेलीं और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शानदार प्रदर्शन से उनका रैंकिंग भी ऊपर उठना शुरू हो गया। धौनी महज 42 मैच खेलने के बाद आइसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे तेज खिलाड़ी बनगए।

विकेटकीपर के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्का  धौनी ने अपने करियर में अबतक 348 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 228 छक्के लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। ऐसा कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज  अबतक नहीं कर सका है।

छक्के से सबसे ज्यादा वनडे मैच खत्म कराने वाले खिलाड़ी  माही को छक्का लगाकर मैच जिताने में महारत हासिल है। उन्होंने कई बार छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई है। धौनी ने वनडे में अबतक 9 बार छक्का लगाकर मैच खत्म किया है, जो एक रिकॉर्ड है। वह ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं।

सबसे महंगा बैट  2011 विश्व कप फाइनल धौनी ने छक्का लगाकर भारत को 28 साल बाद विश्व कप दिलाई। धौनी ने जिस बल्ले से विजयी छक्का लगाया था वो नीलाम हुआ। इस दौरान एक लाख पाउंड में बिका और अबतक का सबसे महंगा बल्ला बन गया।

विश्व कप में छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले एक मात्र बल्लेबाज  दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक चार बार विश्व कप फाइनल में जीत मिली है। इनमें सबसे ज्यादा रन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 274 रन चेज किया है। इस दौरान धौनी एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने छक्के से टीम को विश्व कप फाइनल में जीत दिलाई हो।

विकेटकीपर होते हुए सबसे ज्यादा गेंदबाजी  एमएस धौनी विकेटकीपर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 22 ओवर गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड रखते हैं। 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के ट्रेविस डवलिन को क्लीन बोल्ड करने पर उन्हें वनडे में भी विकेट मिला है।

वनडे में सबसे ज्यादा नॉटआउट   कई बल्लेबाज पारी के अंत में जल्दी आउट हो जाते हैं, लेकिन धौनी अंत तक बल्लेबाजी करने में विश्वास करते हैं। वह यकीनन विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। धौनी ने पारी के अंत में कई बार बड़े स्कोर का रन चेज किया है। वे वनडे में 78 से ज्यादा बार नॉट आउट रहे हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है।

नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक धौनी ने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस दौरान 33 मैच में दो शतक लगाए हैं। इस दौरान 139 नॉट आउट उनका बेस्ट स्कोर है।

सबसे ज्यादा स्टंपिंग  विकेट के पीछे धौनी की तेजी देखने लायक है। धौनी को स्टंप करने में सेंकेंड से भी कम समय लगता है। ऐसे में धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले खिलाड़ी हैं। धौनी ने टेस्ट में 38, वनडे में 122  और टी-20 में 33 स्टंप किया है।

सबसे सफल भारतीय कीपर धौनी भारत के सबसे सफलतम विकेटकीपर में से एक हैं। बकौल कीपर धौनी ने टेस्ट में 294 शिकार किए हैं। इसके अलावा वनडे में 394 और टी-20 में 87  शिकार किए हैं। यही नहीं धौनी टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर दोहरा शतक लगाने वाले भी एक मात्र क्रिकेटर है।

50+ एवरेज के साथ 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज धौनी ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। वह ऐसा करने वाले 14 खिलाड़ियों में से एक हैं, और 50+ औसत के साथ 10 हजार पहले वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि, विराट कोहली ने भी 50 से अधिक के औसत से 10 हजार रन बनाए हैं, लेकिन धौनी ने उनसे पहले यह उपलब्धी हासिल कर ली थी।

कप्तान के तौर पर टी-20 में सबसे ज्यादा जीत एमएस धौनी 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाले पहले कप्तान बने और वे सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड 72 मैचों में 41 में जीत दर्ज की है।

आइपीएल में सबसे सफल कप्तान धौनी अब तक के सबसे सफल आइपीएल कप्तान हैं। उन्होंने 60% जीत के साथ 104 आइपीएल मैच जीते हैं। वह इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा जीत दर्ज करने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं।

टेस्ट में भारत को नंबर 1 पायदान पर पहुंचाने वाले कप्तान  ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत मौजूदा समय में नंबर 1 रैंक पर है । हालांकि, रेड-बॉल क्रिकेट में भारत को धौनी ने अपनी कप्तानी में साल 2009 में आइसीसी  टेस्ट रैंकिंग में पहली बार पहले स्थान पर पहुंचा। वह इस दौरान प्रसिद्ध ICC टेस्ट चैम्पियनशिप गदा उठाने वाले पहले भारतीय भी बने।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच  एमएस धौनी ने लगभग एक दशक तक भारत का नेतृत्व किया । 2007 में टी 20 विश्व कप जीत के साथ शुरुआत करते हुए, धौनी ने आखिरकार 2017 में भारत के कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। एक कप्तान के रूप में अपने लंबे और सफल करियर में, धौनी ने तीनों प्रारूपों में 332 मौकों पर भारत का नेतृत्व किया है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। कैप्टन कूल ने 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी-20 में भारत का नेतृत्व किया है। उन्होंने अगस्त 2016 में रिकी पोंटिंग का 324 मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा।

सबसे सफल भारतीय कप्तान धौनी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। धौनी ने तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच जीते हैं। टेस्ट में 27, वनडे में 110 और टी -20 में 41 मैच में जीत दर्ज।

सभी आइसीसी ट्राफी जीतने वाले कप्तान  धौनी ने बतौर कप्तान सभी आइसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले विश्व के एक मात्र कप्तान हैं। धौनी ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीता। इसके साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता। इसके बाद साल 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्राफी जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button