EducationHealthNews Updateउत्तरप्रदेश

नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के लिए ज्योति बाबा का किया गया भव्य सम्मान

कानपुर। हम सभी तंबाकू उत्पाद मुक्त समाज सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा बने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर अपने भविष्य को तंबाकू उत्पादों से मुक्त बनाएं, धूम्रपान करने से शरीर पर अनेक प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ते हैं इसके सेवन से जहां बड़ी आत,लीवर और मुंह के कैंसर होने की संभावना है वहीं यह डायबिटीज, हृदय रोग और रक्तचाप को भी बढ़ाता है इसके सेवन से दांत  पीलें अथवा भूरे होकर खराब होने लगते हैं बालों से भी दुर्गंध आने लगती है तंबाकू के धुएं में पाए जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को घटाती है, तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटिन मस्तिष्क और मांसपेशियों को प्रभावित कर रक्तचाप को बढ़ाता है और  फेफड़ों में इसका धुआं म्यूकस कोशिकाओं को बढ़ाता है।

     उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत ओम मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान एवं बेटियों फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार शीर्षक “धूम्रपान बीमार बनाए इंसान एवं सम्मान कार्यक्रम” में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर ज्योति बाबा ने कही, इस अवसर पर कानपुर ब्रांच हेड बहन पुष्पलता एवं माया बाजपेई रतनपुर ब्रांच हेड तथा उनकी टीम ने पिछले 35 वर्षों से निरंतर नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चला रहे व लाखों युवाओं के यूथ आईकॉन बन चुके योग गुरु ज्योति बाबा को शिव शक्ति सेवा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया । बेटियों फाउंडेशन के अशोक कुमार ने कहा कि ज्योति बाबा के नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए न सिर्फ कई सरकारी नौकरियां छोड़ी बल्कि परिवार भी नहीं बसाया,उनके त्याग,सेवा,समर्पण को देखते हुए भारत सरकार को न सिर्फ विशेष रूप से सम्मानित करना चाहिए बल्कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय सलाहकार ब्रांड एंबेसडर भी आवश्यक संसाधनों के साथ बनाना चाहिए, बहन माया बाजपेई,आकांक्षा जी,अंजलि जी व पूनम जी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार को ड्रग्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए ज्योति बाबा जैसे जुनूनी और यूथ मोटीवेटर को बड़ा सम्मान देकर युवा वर्ग को इस बुराई से बाहर निकालने का जमीनी कार्य करना चाहिए। अंत में नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ हरियाली बढ़ाओ के मंत्र को आत्मसात करने हेतु योग गुरु ज्योति बाबा ने संकल्प भी कराया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख सम्मानित जन सुशील बाजपेई,मॉडल एक्ट्रेस एकता सिंह, सुमन शिवांश , कंचन रानी जी,नवीन गुप्ता,रॉक सिंगर यशस्वी बाजपेई इत्यादि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button