Uttarakhand

साइकल निर्माता कंपनी ट्रेक बाइसिकल ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलाया हाथ

हल्द्वानी। भारत के विभिन्न इलाकों और भिन्न-भिन्न जीवनशैली वाले लोगों तक अपने विश्व स्तर के प्रॉडक्ट्स पहुंचाने के लिए दुनिया की अग्रणी साइकल निर्माता कंपनी ट्रेक बाइसिकल ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। यह अमेरिकन कंपनी एक अभिनव कंज्यूमर फाइनेंस प्रोग्राम लेकर आई है जिसके तहत पूरे भारत में ट्रेक के अधिकृत रिटेल स्टोर्स से कंपनी के प्रॉडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को ज़ीरो डाउन पेमेंट और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी। पूरे भारत में ट्रेक के पहले से ही 26,000 ग्राहक हैं; हाल ही में कंपनी ने देश में अपने 100 प्रतिशत सबसिडरी ऑपरेशंस शुरु किए हैं। दुनिया की एक सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से उन्नत बाइसिकलिंग कंपनी के रूप में प्रसिद्ध ट्रेक रोड, माउंटेन व हाइब्रिड श्रेणियों में 42 साइकल मॉडलों की रेंज के साथ ही ट्रेक और बोंटारेजर पार्ट्स, ऐक्सैसरीज़, मर्चेंडाइज़ व राइडिंग गियर की विस्तृत रेंज भी प्रस्तुत करती है तथा दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, गाजियाबाद, गोवा, हल्द्वानी, इंदौर, लुधियाना, मैंगलोर, नागपुर, नासिक, पटियाला और विशाखापट्नम में 19 स्टोर्स पर ये सब उपलब्ध हैं। ट्रेक बाइसिकल इंडिया के कंट्री मैनेजर नवनीत बंका ने इस गठबंधन पर कहा, ’’ट्रेक के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है और अपने सबसिडरी ऑपरेशंस के जरिए दुनिया में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत साइकलें यहां लाकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमारा फोकस इस पर है कि ट्रेक साइकलें खरीदने व उनके मालिक बनने का बेहतरीन अनुभव देकर इस सैगमेंट को बढ़ाएं; साथ ही भारत में लैज़र और प्रतिस्पर्धी साइकलिंग के स्पोर्ट को बढ़ावा दिया जाए। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ यह कस्टमाइज़्ड फाइनेंस प्रोग्राम ग्राहकों को हमारी साइकल खरीदने का नो-कॉॅस्ट विकल्प देगा; आसान मासिक किस्तों में कीमत चुकाएं और साथ ही मजेदार और सामाजिक ढंग से सेहतमंद बने रहने के लिए बाइक का सदुपयोग करें।’’
यह गठबंधन होने पर बजाज फाइनेंस लिमिटेड-लाइफस्टाईल फाइनेंस के बिज़नेस हैड मनोज मदान ने कहा, ’’इस तालमेल का लक्ष्य है फाइनेंस की सुविधा के साथ साइकल के विविध मॉडल चुनने का मौका देना ताकि बिना झंझट के ग्राहक अपनी मनपसंद साइकल खरीद सकें। यह आगे की ओर एक ऐसा कदम है जो सुविधाजनक भुगतान विकल्प के साथ ग्राहकों को तकनीकी रूप से उन्नत साइकिल उपलब्ध कराएगा। यह कदम हमारी इस प्रतिबद्धता को फिर से पुख्ता करता है कि ग्राहकों की खरीदने की क्षमता बढाएं और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button