News UpdateUttarakhand

एनएसएस इकाई ने आयोजित की नशा मुक्ति पर कार्यशाला, स्वच्छता अभियान भी चलाया

देहरादून/नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविल्ंलय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश चंद मैठाणी द्वारा छात्र/छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की और सभी को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताएं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बीवकेव राजीव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग 20 लाख व्यक्तियों की म्रत्यु नशे के कारण हो जाती है। 12 से 30 वर्ष की आयु वाले 93 प्रतिशत युवा इसकी चपेट में आ जाते हैं।
युवा वर्ग में दोस्तों के दबाव, बढती फैशन प्रवर्ती, तनाव, धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रमों में नशे का बढ़ता प्रचलन इसका मुख्य कारण हैंप् साथ ही कहा कि अच्छे कार्याे में भागीदारी, स्वमं से प्यार,राजयोग मेडीटेशन के निरंतर अभ्यास जैसे क्रियाकलापों से नशाखोरी को दूर किया जा सकता हैं। साथ ही छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉव संजय कुमार ने कहा कि नशा हमारे शारीर और मन दोनों को दूषित करता है, अतः हमें स्वम से प्यार करना होगा और समझना होगा कि हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है, और क्यों हम अपने ही हाथों इसे बर्बाद करने पर तुले हैं। एक सम्रध राष्ट्र की कल्पना तभी सम्भव है जब देश का युवा स्वस्थ होगा।
इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा एनएसएस वाटिका में औषधीय, फल और फुलदार पौधो के रोपण तथा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता का वृहद कार्यक्रम  चलाया गया।  महाविद्याय के मुख्य मार्ग से प्रसाशनिक भवन और वाणिज्य भवन के आप पास उगी झाड़ियों तथा घास को हटाया,साथ ही परिसर से पालिथीन, रैपर और  कूड़ा इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। विशाल त्यागी द्वारा पूरे कार्यक्रम का बहुत सुन्दर छायांकन किया गया। कार्यक्रम में बीव केव नितीश, डा. हिमांशु जोशी, डा. सृचना सचदेवा, डॉओ संजय महर, डॉव संतोष कुमार,डॉव राजपाल सिंह रावत, डॉ जीतेन्द्र नौटियाल, डॉ चंदा नौटियाल, डॉ ईरा सिंह, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ सोनिया गंभीर, महावीर सिंह रावत, बबिता भट्ट, मुकेश रावत, गणेश चंद पाण्डेय, गिरीश जोशी, अजय, मुनेन्द्र, शिशु पाल रावत, शीशपाल, भूपेंद्र, मनीष, जयनेंद्र एवं छात्र/छात्राओं में  अंजलि रावत, अंजलि नेगी, आरती, तनवीर नेहा जोशी, मुस्कान,रोहित,जय शर्मा,अंकिता, आंचल, आस्था, शिवानी, रिया, मानशी, , सार्थक, राहुल जायसवाल विश्वास, शंकर, रानी, अनिशा, विवेकानंद, आरती, अंकिता,अमीषा, शिवानी, आकाश, गायत्री, आयुष, शिवांग, कावेंद्र, आदि स्वंयसेवी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button