News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

मण्डल स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेंः मंडलायुक्त

-वर्षाकाल से पूर्व खाद्यान व आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण करना सुनिश्चित करें
नैनीताल। मण्डलायुक्त अरविंद सिंह ह्याकी ने वीडियो काॅफ्रान्सिग के माध्यम से कहा कि मण्डल स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित  करते हुए कार्य करें व मण्डल स्तर की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मण्डल में वर्षाकाल से पूर्व खाद्यान व आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण करना भी सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति मिशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा युगपितीकरण कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनायें तांकि अधिक से अधिक जल संरक्षण, संचय, जल संवर्द्धन के कार्य किये जा सके।
मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वर्षाकाल पूर्व कार्य योजना तैयार कर लें जो आपदा बचाव उपकरणों की जरूरत है तो उसे मंगवा ले। संवेदनशील स्थानों, भूस्खलन सम्भावित मार्गो का चिन्हित करण करते हुए मानसून दौरान उनमे जेसीबी तैनात की जायें ताकि शीघ्रता से यातायात सुचारू किया जा सके। उन्होंने कहा जो प्रवासी जनपद में आ रहें है उनका पंजीयन एवं दक्षता आंकलन करने के साथ ही प्रत्येक ब्लाॅक में कन्ट्रोल रूम बना कर विभिन्न विभागों के रोजगार परक योजनाओं कि जानकारियां दी जायें। कोरोना आपदा के दौरान लगाये गये वाहनों, होटलो आदि का शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन हेतु नवाचार के प्रयास करते हुए उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का युगपितीेकरण किया जायें।
वीडियो काॅफसिंग में जिलाधिकारी सविन  बंसल ने कहा कि जनपद में जून तक राशन उठान कर वितरित किया जा रहा है तथा वर्षाकाल का राशन उठान कार्य प्रांरभ हो चुका है। उन्होने कहा कि जनपद में अब तक 15 हजार प्रवासी आ चुके है जिन्हे स्वास्थ्य टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर होम अथवा संस्थागत क्वारंटिइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद नैनीताल वासियों के लिए स्टेजिंग ऐरिया जैसमिन बैकट हाॅल बनाया गया है जब कि अन्य जिलों आ रहें प्रवासियों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापर में स्टेजिंग ऐरिया बनाया गया है जिनमें उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। श्री बंसल ने बताया की संस्थागत क्वारंटीइन सेन्टरों में सभी व्यवस्थायेें सुनिश्चित करने हेतु प्रधानों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा क्वारंटिन सेन्टरों निरीक्षण कर व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंन बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा के 117 परीक्षा केन्द्र है जिसमें से 50 विद्यालय क्वारंटीन सेन्टर हेतु चिन्हित है 29 विद्यालयों में प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आगामी एक सप्ताह में सभी विद्यालय को सेनीटाईज कर खाली कर शिक्षा विभाग को परीक्षा हेतु सौप दिये जायेगे। श्री बंसल ने  बताया कि मानसून दौरान संवेदनशील 52 संडक मार्ग चिन्हित किये गये है जिनमे मानसून दौरान जेसीबी तैनात की जायेगी। उन्होने कहा कि मानसून दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु पहाडी क्षेत्रों में ट्रान्सफार्मर, विद्युत पोल आदि सामाग्री रखने के निर्देश दिये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 7322 प्रवासी आये है, जिनमें से 2500 प्रवासियों की स्किल मैपिंग की गई है जिसमें से 20 प्रतिशत लोग स्वरोजगार करने के इच्छुक, 10 प्रतिशत प्रवासी मनरेगा कार्य करने के इच्छुक है जिनका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद में 10 माॅडल कलस्टर चिन्हित किये गये है जिन्हे स्वीकृत हेतु शासन को भेजा जायेगा। मण्डल के सभी जिलाधिकारियो के द्वारा वीडियो काॅफ्रान्सिग के माध्यम से विस्तरित जानकारियां मण्लायुक्त को दी गई। वीडियो काॅफ्रान्सिग में जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल, विजय कुमार जोगदंडे , नितिन भदौरिया, रंजना राजगुरू,एसएन पाण्डे, अपर आयुक्त संजय खेतवाल,आरएफसी कुमाऊ ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. संजय साह, अपर निदेशक शिक्षा मुकुल सती, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्यां राजेन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button