News UpdateUttarakhand

तहसील दिवस में 145 शिकायतें दर्ज, डीएम ने दिया शीघ्र निस्तारण के निर्देश 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर ऋषिकेश में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 145 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकतर का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये। ऐसी शिकायतें जिसमें भौतिक सत्यापन जांच आख्या प्राप्त करने की आवश्यकता थी उन शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने समय-सीमा निर्धारित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण, शिक्षा, लो.नि.वि व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्बन्धित प्राप्त हुई तथा अधिकतर शिकायतों में भूमि विवाद, अतिक्रमण, कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई, पेंशन प्रकरण एवं सड़क सुधारीकरण से जुड़े हुए आवेदन प्राप्त हुए।  जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज आयोजित मुख्य तहसील दिवस में जो भी शिकायत फरियादियों से प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकायतों को तेजी से हल करते हुए उसकी सूचना सम्बन्धित आवेदक को भी देते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि कोई फरियादी आपके पास किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा अन्य प्रकार के आवेदन लेकर आता है तो उसके आवेदन पर गम्भीरता से विचार करें, यदि उनके स्तर समस्या हल हो सकती है तो तत्परता से हल करें अन्यथा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए उसका समाधान करवायें, किन्तु किसी भी दशा में आवेदक को निराश नही करेंगे। उन्होंने बताया यदि प्रकरण अन्य विभाग से सम्बन्धित है तो उसको सम्बन्धित विभाग को समय से हस्तांतरित कर दें और आवेदक को सम्बन्धित से समय से हल करवाने में मार्गदर्शन करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को जमीन-जायदाद तथा अतिक्रमण से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए अधीनस्थों से शीघ्रता से निस्तारित करवायें और मामलों की स्वयं निगरानी करते हुए प्रगति में तेजी लायें। तहसील दिवस के मौके पर एक व्यक्ति आवेदन लेकर प्रस्तुत हुआ कि उसकी बहुत वर्षों पूर्व नसबन्धी हुई थी और तब नसबन्दी करवाने वाले व्यक्ति को भूमि का पट्टा आंवटित करने का नियम था, फरियादी ने कहा कि उसे लगभग 40 वर्षों का पट्टे का आवंटन नही किया गया है और वह उसके लिए लगातार प्रयत्न कर रहा है, इस मामले पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिये कि सम्बन्धित आवेदक से नसबन्दी से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त करते हुए उस समय के नियमों के अनुसार कार्यवाही करें। कहा कि यदि पट्टे देने का मानक था और फरियादी उसका हकदार है तो उसे अवश्य लाभ दिया जाय। इस प्रकरण का 10 दिन में समाधान किये जाने के भी निर्देश दिये। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों ने श्रमिक बोर्ड और उसके नवीनीकरण के सम्बन्ध में विभाग द्वारा आनावश्यक विलम्भ व लापरवाही की जा रही है जिससे श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलने में कठिनाई हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए श्रमिक कार्ड जारी करने व नवीनीकरण का कार्य तत्काल करें, ताकि श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना आये। एक अन्य मामला शिक्षा विभाग से सम्बन्धित शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विद्यालयों में प्रवेश से सम्बन्धित आवेदन प्रस्तुत करते हुए महिला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आय प्रमाण-पत्र में उनके आय अधिक दर्शाई जा रही है, जिससे विद्यालयों में बच्चों का निःशुल्क प्रवेश नही हो पा रहा है। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिक को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि मानक के अनुसार आय तर्क संगत होती है तो प्रवेश मिलना चाहिए तथा इस सम्बन्ध में एकबार पुनः आय का भौतिक सत्यापन करते हुए आय प्रमाण पत्र जारी करें।
तहसील दिवस में स्थानीय पार्षदों ने जिलाधिकारी के समक्ष क्षेत्र में सड़क, पेयजल, कूड़ा निस्तारण, स्वास्थ्य सुविधा, अतिक्रमण और साफ-सफाई को बेहतर करने से सम्बन्धित आवेदन प्रस्तुत करने के अलावा जहां पर सड़कों में सुधार किया जा सकता है वहां करें, क्षेत्र में लगातार व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था बरतने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग जिलाधिकारी से की। इस पर जिलाधिकारी ने लो.नि.वि, चिकित्सा, नगर निगम ऋषिकेश को अपने-2 विभागों से सम्बन्धित कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए बार ऐसासिएशन से जुड़े मुद्दो का उचित निराकरण कराये जाने की बात कही। इसी दौरान जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में पेयजल की बेहतर गुणवत्ता और व्यवस्था बनाये रखने के चलते विभाग को एप्रिसिएट किया गया। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता नमित रमोला को जिलाधिकारी ने इसी तरह आगे की पेयजल गुणवत्ता बनाये रखने को कहा। इस अवसर पर मुख्य तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, डीएफओ राजीव धीमान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, डीपीओ प्रदीप पाण्डेय, उप जिलाधिकरी ऋषिकेश प्रेमलाल, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश वीरेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्थानीय पार्षद एवं आम जनता उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा डोईवाला अवस्थित माउण्ट लिटर जी स्कूल जहां आगामी 18 मार्च 2020 को उत्तराखण्ड सरकार का ‘‘बाते कम काम ज्यादा’’ अभियान का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी डोईवाला और पुलिस-प्रशासन को कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से सम्पादित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात प्रबन्धन व सुरक्षा व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग को अस्थायी निर्माण कार्यों में जरूरी सहयोग करने, जल संस्थान व पेयजल निगम को पेयजल व्यवस्था तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर सम्पादित किये जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button