News UpdateUttarakhand

एनसीपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पंवार का जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाया

देहरादून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड द्वारा पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पंवार का 80वां जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर श्री पंवार की लंबी उमर एवं स्वस्थ जीवन के लिए पूजा पाठ किया और निर्धन एवं असहाय लोगों को फल एवं मिठाई वितरित की गई।
इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या नौटियाल व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने कहा कि शरद पंवार निर्धनों एवं किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने और आम आदमी की आवाज उठाने का संकल्प भी लिया। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने कहा कि जिन संघर्ष एवं जनमुद्दों के चलते शरद पंवार आम जनमानस के नेता के रूप महाराष्ट्र तथा देश में स्थापित तथा लोकप्रिय हुए वो समस्त युवा राजनेताओं के लिए प्रेरणादायक है। जननेता शरद पंवार  के सानिध्य एवं दिशा निर्देशानुसार देव भूमि उत्तराखंड में संगठन आमजनमानस के हितों तथा अधिकारों को सुरक्षित करने हेतु संघर्ष करेगी तथा आने वाले समय में संपूर्ण उत्तराखंड में राज्य निर्माण की मूलभवनाओं जिनके लिए राज्य निर्माण हुआ, उनके अनुरूप कार्य कर संगठन को सशक्त करने हेतु कार्य करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button