Sports

IND vs ENG: दूसरे वनडे मुकाबले में बने ढेर सारे रिकॉर्ड, धौनी ने हासिल की छह उपलब्धियां

लंदन । पहले वनडे मैच में आठ विकेट से मात खाने के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर हुए दूसरे वनडे मुकाबले में  इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तैयारी से उतरे। नतीजा यह रहा कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन ठोक डाले। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट होकर 86 रन से यह मुकाबला हार गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भले ही भारत इस मैच में हार गया हो, लेकिन इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड बने, आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में-

धौनी ने पूरे किए 10 हज़ार रन

महेंद्र सिंह धौनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले विश्व के 12वें और भारत के चौथा बल्लेबाज बने। धौनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, इंज़माम-उल-हक़, जैक्स कैलिस, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसे करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

10000 रन बनाने वाले 12 खिलाडि़यों में धौनी अकेले ऐसे हैं, जिन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए हैं। इतनी ही नहीं धौनी कप्तान के रूप में वनडे विश्व कप जीतने वाले, 10 हजार वनडे रन बनाने वाले और विकेटकीपर के तौर पर 300 कैच लेने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं।

दस हज़ार रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर- बल्लेबाज़

धौनी से पहले सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन का आंकडे को छू सका था। श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने ये कमाल किया था। धौनी अब दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।

पांचवें नंबर पर पहुंचे धौनी

धौनी ने 273वीं पारी में 10000 रन पूरे किये और वो इस मामले में पांचवें सबसे तेज़ खिलाड़ी बने। सबसे तेज़ 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारी) के नाम है।

सनथ जयसूर्या से पीछे रह गए धौनी

धौनी ने 11321 गेंदों का सामना करते हुए अपने 10000 रन पूरे किये और इस मामले में उनसे तेज़ सिर्फ सनथ जयसूर्या (11296) हैं। धौनी ने यह रिकॉर्ड 37 साल 7 दिन की उम्र में बनाया और उनसे ज्यादा उम्र में यह रिकॉर्ड सिर्फ ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान ने बनाया था।

धौनी ने पकड़े 300 कैच

महेंद्र सिंह धौनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 300 कैच पूरे किये और एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे विकेटकीपर बने।

रोहित-धवन ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा व शिखर धवन ने इंग्लैंड की धरती पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में ओपनिंग पार्टनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन (893) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स (879) के नाम पर था।

जो रूट ने ठोका 12वां शतक

जो रूट ने अपना 12वां शतक लगाया और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक के मामले में मार्क्स ट्रेस्कोथिक की बराबरी की।

कुलदीप ने की अगरकर की बराबरी

22 मैचों के बाद कुलदीप यादव के नाम 48 विकेट हैं और इतने मैचों के बाद उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अजंता मेंडिस (55) के नाम हैं। कुलदीप ने इस मामले में अजीत अगरकर और मिचेल मैक्लेनेघन की बराबरी की।

विली ने भी बनाया ये रिकॉर्ड

डेविड विली ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया और यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज़ अर्धशतक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button