News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कदम फाउंडेशन ट्रस्ट मुश्किलों घड़ी में कर रहा गरीबों की मदद

हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के चलते मानव प्रजाति का भविष्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कदम फाउंडेशन ट्रस्ट सामाजिक संस्था मानवता की हर संभव सहायता हेतु पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है । अप्रैल माह से  लगातार जरुरतमंद परिवारों हेतु। जरुरत के समान परिवार को प्रदान किया गया है तथा जरूरतमंद लोगो गरीब व विधवा दिव्यांग, मजदूरी करने वालों के परिवारो को राशन एवं बिस्कुट, कपड़े धोने का साबुन, शैंपू, नहाने का साबुन, मास्क , सैनीटाईजर, वीम बार, टूथपेस्ट, सर्फ  उपलब्ध  कराया गया । कदम फाउंडेशन नर सेवा नारायण सेवा को मानते हुए पुनीत उद्देश्य से  काम कर रही है कदम फाउंडेशन अध्यक्ष नवीन राजवंश का कहना है प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराना ही एकमात्र उद्देश्य है। निरंतर कदम फाउंडेशन ट्रस्ट कार्य में सच्ची निष्ठा से लगी हुई अलग अलग स्थानों में संस्था गरीब जरूरतमंद लोगों की राशन वितरित कर रही हैं। संस्था का एक ही उद्देश्य है कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सोए एवं सभी घर की जरुरत किसी वस्तुए एक गरीब परिवार को मिल सके। कार्यक्रम में सहयोग रहा आलोक गिरी महाराज, डॉ एम. आर. वैध, मोतीराम , टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी सदस्य भारत सरकार  अरविंद श्रीवास्तव, मनोज गौतम, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, राज वर्मा ,आशु वर्मा, मनोज कुमार रावत, अनिल चैहान, रिंकी राजपूत ,पुलकित गर्ग दिनेश राणा , रवि बुद्धा, महेंद्र कुमार, नवीन चैहान, मनु शिवपुरी, मनीष चैहान, सुरेंद्र ठाकुर ,डॉ महेंद्र राणा, विनित तिवारी, अतुल कुमार बीडी शर्मा ,तरुण शर्मा, नितिन शर्मा ,अजय पोखरियाल, अर्क शर्मा, सुभाष जायसवाल, दीपेश गर्ग, शुभम अग्रवाल, देवी बुद्धा, सुमन चैहान, सुमित सिंघल ,दीपक छाचर, आशीष गॉड व्योम कुमार का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button