News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कांग्रेस, भाजपा, यूकेडी छोड़कर थामा आम आदमी पार्टी का दामन

-कई प्रवासी युवाओं ने थामा आप का दामन

नैनीताल/सातताल। मिशन 2022 की ओर तेजी से बढ़ती आम आदमी पार्टी के कुनबे में कांग्रेस के पूर्व राज्य दर्जा मंत्री समेत कई बड़े नाम शुक्रवार सातताल स्थित कलेर आवास में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह-प्रभारी राजीव चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.कलेर, केंद्रीय प्रभारी (कुमाऊँ) जितेंद्र फुलारा, जोनल प्रभारी सुनील लोहिया, कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी, नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, भीमताल विधानसभा प्रभारी संदीप भटनागर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.।..साथ ही कांग्रेस पार्टी व समाजसेवा से जुड़े कई बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुये जिसमें अब्दुल कादिर  रू- समाजसेवी, खुर्शीद आलम रू– कॉंग्रेस सरकार में पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सलाहकार- वाणिज्य विभाग , प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ,  मौलाना जलीस अहमद कासमी रू- समाजसेवी, हाजी अब्दुल वफा रू- पूर्व पार्षद हल्द्वानी (कॉंग्रेस), हाजी अब्दुल बारी (वरिष्ठ समाजसेवी) , अब्दुल बाकी (वरिष्ठ समाजसेवी) ,  मोहम्मद फईम, मोहम्मद अख्तर , मुल्ला गफूर चैधरी के अलावा, बीएसएनएल कर्मचारी नेता एमसी उपाध्याय ने व जिला पंचयात सदस्य का चुनाव लड़े,  उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर  चुनाव लड़े, रंगकर्मी व टीवी पत्रकार विनोद कुमार ने व पूर्व बीजेपी मंडल महामंत्री कोटाबाग, नैनीताल व नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष पुष्कर सिंह बिष्ट ने,
ज्योलीकोट से प्रवासी सूरज पांडे, अमन कुमार, निर्मल जोशी,  अमित पांडे, कमल आर्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व इसके अलावा युवा नेता जीतेन्द्र भट्ट समेत दर्जनों लोग आप में शामिल हुये.।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधाएक दिनेश मोहनिया ने कहा कि ये आम आदमी की पार्टी है जो आम आदमी के लिये समर्पित है, दिल्ली मॉडल की तर्ज पर प्रदेश के विकास के लिये पार्टी काम करेगी, मिशन 2022 में प्रदेश की जनता को बेहतर नेतृत्व देना है, राज्य स्थापना के 20 वर्ष बाद आज भी प्रदेश की जनता को अच्छे इलाज के लिये दिल्ली लखनऊ क्यों जाना पड़ता है, जिसमें उसकी सारी जमा पूँजी खत्म हो जाती है, हम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर शिक्षा व्यवस्था यही उत्तराखंड में देंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने प्रदेश को ठगा है,  आम आदमी ही आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करने वाली पार्टी है। सभा का संचालन  नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button