News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

मंत्री रेखा आर्य ने साझा किया पीएम मोदी के फैसलों का रिपोर्ट कार्ड

टिहरी। उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में लिए ऐतिहासिक फैसलों को साझा किया। रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल के भीतर ऐसे मुद्दों को सुलझाया जो कि दशकों से लंबित थे। वो चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या फिर तीन तलाक का मुद्दा।
उन्होंने पीएम मोदी के एक देश एक ध्वज, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण जैसे पहलुओं पर लिए गए निर्णयों को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के चलते आपातकाल के दौरान देश में कम्युनिटी स्प्रेड होने से बचाया। पीएम ने लॉकडाउन के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया। पीएम ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पात्रों को 3 महीने की रिफिल और किसानों के जनधन खातों में पांच सौ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की। वहीं, भाजपा की उपलब्धियों को आवाम तक पहुंचाने का बीड़ा देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उठाया।राज्य मंत्री रेखा आर्य का कहना, है कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बीस लाख करोड़ का बजट हर क्षेत्र को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर गंभीर है, जब तक कोरोना महामारी का खतरा टल नहीं जाता तब तक पर्यटन नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में अभी तक जो कुछ भी गलत हो रहा था उसके खिलाफ जांच बिठाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस अधिकारी के खिलाफ जांच बिठाई है संभवतः उसका निर्णय सोमवार तक आ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button