News UpdateUttarakhand

प्रशिक्षित होकर महिलाएं स्वरोजगार को बनाएं आय का बेहतर माध्यमः हिमांशु

विकासनगर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के तत्वावधान में ग्राम केदारावाला में शुरू किए गए दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक हिमांशु घिल्डियाल ने कहा कि प्रशिक्षित होकर ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार को अपनी आय का बेहतर माध्यम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं को जैविक खाद व पशुपालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
विकासखंड विकासनगर के ग्राम केदारावाला में शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरसेटी के निदेशक हिमांशु घिल्डियाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनकी आय के साधन विकसित करने की दिशा में बैंक के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो इससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि डयेरी व जैविक खाद के व्यवसाय से महिलाएं अपनी आय को बेहतर बना सकती हैं। कार्यक्रम में महिलाओं को पशुपालन व जैविक खाद बनाने की तकनीकि जानकारी भी दी गई। इस मौके पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक अभिषेक व्यास, एलडीएम मीनाक्षी, भावना सिंघल, क्रिसील पफाउंडेशन के आसिपफ अली, ग्राम प्रधान तब्बसुम इमरान, कलस्टर अध्यक्ष कल्पना बिष्ट, सरदार सिंह जहांगीर आलम, नवीन नेगी, सोनिया, हिना, अपफसाना, शबीना, शमां परवीन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button