NationalNews UpdateUttarakhandउत्तरप्रदेशदिल्ली

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे गुरुग्राम में ‘युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन’ का उद्घाटन

-पुलिस एक्सपो -2020 के बैनर तले किया जा रहा है युवा पुलिस अधीक्षक का तीसरा सम्मेलन’

-प्रभावी और कुशल पुलिसिंग के लिए नए युग का समाधान

-हाई-टेक और उन्नत हथियारों की प्रदर्शनियां और प्रदर्शन

गुरुग्राम। भारत सरकार के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोभाल, गुरुवार को गुरुग्राम में ‘पुलिस एक्सपो -2020 ‘पुलिस अधीक्षक के तीसरे सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सपो फ़िक्की के सहयोग से ‘ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दो-दिवसीय इस आयोजन का विषय विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना तथा प्रभावी और कुशल पुलिसिंग के लिए नए युग के समाधान स्थापित करना है। सम्मेलन का व्यापक विषय है; खुफिया और साइबर अपराध रोकथाम के लिए डेटा, स्मार्ट पुलिस पुलिस के लिए अगली पीढ़ी की तकनीक, स्मार्ट पुलिसिंग में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर आंतरिक सुरक्षा कुंजी है। इस आयोजन के विभिन्न सत्र, राज्य पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सीखने के विनिमय कार्यक्रमों के साथ स्मार्ट पुलिसिंग में सर्वोत्तम प्रथाओं पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। हरियाणा पुलिस ‘ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ’के सहयोग से पुलिस एक्सपो का आयोजन कर रही है, जो प्रौद्योगिकी डेवलपर्स (उद्योग, शिक्षा और तकनीकी संस्थानों) और कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के प्रतिनिधियों के बीच एक इंटरफ़ेस बनाने के लिए अनिवार्य है। बिग डेटा एनालिटिक्स; भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी; साइबर अपराध; निगरानी ट्रैकिंग और यूएवी; सीसीटीवी उपकरण, नागरिकों को पुलिस सेवाओं के प्रभावी वितरण के लिए ये कारगर साबित हो सकता है। इस पुलिस एक्सपो में युवा पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वरिष्ठ अधिकारी, सीएपीएफ, डीआरडीओ और अन्य प्रमुख सरकारी संगठन शामिल होंगे। इसमें हाई-टेक और उन्नत हथियार की प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button