AdministrationNews UpdateUttarakhand

स्वच्छ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नगर निगम से निकाली गयी संयुक्त रैली

देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के 8 साल एवं स्वच्छ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नगर निगम देहरादून मैं आज नगर के विद्यालयों ,युवा वर्ग , संस्था समूह , स्वयंसेवी संस्थाओं  जनप्रतिनिधियों , निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों un द्वारा भारी बारिश की परवाह ना करते हुए स्वच्छता के प्रति अलख जगाने के लिए सड़कों पर उतरकर रैली का आयोजन किया गया लगभग 5000 की संख्या में सभी के द्वारा जबरदस्त प्रतिभाग किया गया
      सर्वप्रथम रैली  रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी आगंतुकों को महापौर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, उसके बाद रैली को महापौर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त मनुज  गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को आरंभ किया गया. रैली में युवाओं की भीड़ को देखकर सभी के द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत किया गया
      नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा कहा कि देहरादून शहर के लिए यह गर्व की बात है कि जिस शहर में इतना युवा अपने शहर के
लिए विपरीत मौसम में भी स्वच्छता के लिए सड़कों पर उतर कर रैली और जागरूकता कर सकता है वह अपने शहर को गंदा नहीं होने देगा
      महापौर द्वारा भी सभी को अपने शहर को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए इसके लिए शपथ दिलाई गई, निगम की इस महारैली में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एस पी जोशी के द्वारा रैली का संचालन भी किया गया
      रैली में पार्षदगण रमेश बडोला, दिनेश सती,  राजेश परमार, राकेश पंडित, dun वॉरियर्स के संचालक नवीन सदाना, अपर सहायक नगर आयुक्त जगदीश लाल, रविंदर दयाल, अंकिता जोशी, विजय प्रताप चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश तिवारी, निगम के सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथान, विश्वनाथ चौहान, राजेश पवार ,भूपेंद्र पवार, राजवीर चौहान, राजेश बहुगुणा, विनोद  डोभाल, मनीष दरियाल, प्रशासनिक अधिकारी पवन थापा, शिवम ओबरॉय पूरन सिंह बिष्ट, इंदु शिवानी मोनिका सोनाली, साक्षी, रंजीता, आयुष, सौरभ भंडारी अमित काला जसवंत सिंह पवार, नंदा बल्लभ अनुज धीमान,
इसके अलावा दून डिफेंस ड्रीमर्स, कई सरकारी और अर्ध सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के लगभग 5000 स्टूडेंट ने इस महारैली में हिस्सा लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button