News UpdateUttarakhand

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6104 पहुंची, रविवार को 143 कोरोना पाॅजीटिव पाए गए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 143 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 51 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 46 देहरादून, 26 हरिद्वार, छह उत्तरकाशी, पांच नैनीताल, तीन पौड़ी गढ़वाल, एक-एक टिहरी गढ़वाल और चमोली में सामने आए हैं। वहीं, 71 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6104 हो गई है, जबकि 3566 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 2437 मामले एक्टिव हैं, जबकि 63 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्ट में जम्मू कश्मीर से आया जवान संक्रमित पाया गया, जिन्हें एंबुलेंस से दून हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। वहीं, जौली ग्रांट में स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें भी दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना सैंपल जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है। इसमें दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैंपस निवासी 19 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट्स, जो बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में 18 जुलाई को पहला कोविड सैंपल लिया गया, जो नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सैंपल 25 जुलाई को लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे और उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सैंपल नेगेटिव आया था, जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। तीसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button