News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कुपोषण से लड़ने में मदद करने के लिए प्लान इंडिया के साथ की साझेदारी

देहरादून। अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम, बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत रेकिट बेंकाईजर ने फैलते कोविड-19 के संकट के बीच फ्रंट लाईन कर्मचारियों एवं मेडिकल प्रैक्टिशनर्स का सहयोग करने के लिए प्लान इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस विपत्ति से सबसे ज्यादा प्रभावित वो लोग हुए है ंजो उन दूरदराज के इलाकों में स्थित हैं, जहा ंपर जनस्वास्थ्य, मानवीय मदद और सरकारी सुविधाओं की पहुंच कम है। प्लान इंडिया द्वारा डेटॉल बीएसआई भारत में प्रभावित समुदायों के बीच काम कर रहे स्वास्थ्य संगठनों को मोटराईज्ड हॉस्पिटल बेड्स एवं संक्रमण प्रिवेंशन किट्स के वितरण में मदद करेगा। इन किट्स में पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट्स (पीपीई), एन95 मास्क, ट्रिपल लेयर्ड मास्क, अल्कोहल-बेस्ड हैंडरब्स और इन्फ्रारेड थर्मामीटर हैं।
इसके अलावा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर, बयालीस आंगनबाड़ी में अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि जन स्वास्थ्य प्रणाली समुदाय को बेहतर सेवाएं दे सके। इसके अलावा इस सहयोग द्वारा हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के प्रवासी परिवारों को खाना एवं हाईजीन किट्स भी दी जाएंगी। इस अभियान के बारे में गौरव जैन, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, साउथ एशिया, रेकिट बेंकाईजर ने कहा, ‘‘डेटॉल के साथ हम सरकार एवं विभिन्न एनजीओ को कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button