News UpdateUttarakhand

एनएच की अनुमति की आड़ में खनन माफिया कर रहे हैं अवैध भराव

हरिद्वार। खनन माफिया जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाकर एनएच की अनुमति की आड़ में जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। अनुमति एनएच के नाम पर ली गई है। जबकि विभिन्न देहात इलाकों में मिट्टी का भराव किया जा रहा है। यही नहीं मिट्टी खोदने की अनुमति निर्धारित स्थान से ली गई है। लेकिन इसके अलावा जगह-जगह जेसीबी चलाकर भूमि को खोदकर मिट्टी को उठाया जा रहा है। बिना रवाने के वाहनों में लादकर मिट्टी को ढोने का भी कार्य किया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन और खनन विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासन इसमें संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा। जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के डांडी चैक के पास एनएच की अनुमति की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन जोरों शोरों से किया जा रहा है। एनएच की परमिशन की आड में मिट्टी का खनन कर हाईवे की जगह सराय, इक्कड, धनपुरा पीठ बाजार, गांव झाबरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी डालने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। एनएच की मिट्टी की परमिशन 5235 घन मीटर की जानकारी निकलकर सामने आई है लेकिन विभाग ने अभी तक भी कोई भी जांच नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि परमिशन कहीं और की है और जगह-जगह जेसीबी चलाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है यही नहीं बिना रवाने के वाहनों में खनन सामग्री भरकर ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ाये जा रहे हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन का ध्यान इस तरफ बिल्कुल भी नहीं है। खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जहां-जहां भी माल डाला जा रहा है। सोमवार को इसकी जांच करेंगे। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button