News UpdateUttarakhand

भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान में हुआ हिंदी माह का आयोजन

देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान देहरादून में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 से 30 सितंबर तक हिंदी माह का आयोजन किया गया। 30 सितंबर को हिंदी माह सम्पन्न हुआ। हिंदी माह समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल प्रसिद्ध साहित्‍यकार तथा पूर्व उप-महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इडिया थे।
संस्‍थान के निदेशक डॉ अंजन रे द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ यह समारोह प्रारम्भ हुआ। डॉ अंजन रे, निदेशक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सरल और भावपूर्ण शब्दावली युक्त भाषा का प्रयोग करना चाहिए, जिससे कि हमारा कार्य दृव्यवहार सुगमता से तथा प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्‍होंने प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण की कविता का भी इस अवसर पर उल्‍लेख किया। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल ने अपने व्याख्यान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव और विश्व स्तर पर हिंदी की प्रगति’ पर बोलते हुए  कहा कि जो व्‍यक्ति अपनी भाषा छोड़ देता है वह अपने गांव, अपनी संस्कृति, अपने राष्ट्र से दूर होता चला जाता है  और जब किसी राष्ट्र के अधिकांश लोग ऐसा करते हैं तो वह राष्‍ट्र कमजोर हो जाता है। उन्‍होंने बदलते परिवेश पर व्यंग्य करती कविता की कुछ पंक्तियां भी प्रस्तुत कीं। उन्‍होंने बताया कि हिंदी विश्‍व के 150 देशों में पढ़ाई जाती है ही 137 करोड लोग हिंदी बोलते हैं। इस प्रकार हिंदी पूरे विश्‍व में सर्वाधिक बोली जाने वाली  भाषा है। उदीयमान भारत का द्योतक हिंदी ही है। इस अवसर पर सोमेश्‍वर पांडेय, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी  ने हिंदी माह 2021 की  रिपोर्ट प्रस्‍तुत करते हुए बताया कि कोविड सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन प्रारूप में किया गया। इसके अंतर्गत ‘आजादी का अमृत महोत्‍सव’ और ‘सीएसआईआर के 80 वर्ष’, पर्यावरण संरक्षण एवं ‘राजभाषा हिंदी’ इन प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के मुख्य विषय रहे। इन प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन दैनिक प्रश्नोत्तरी, सुलेख, आशुभाषण, चित्रवर्णन, निबंध लेखन एवं मोबाइल श्रुत लेख प्रतियोगिता मुख्य रही। संस्थान के 100 से भी अधिक स्थाई कर्मचारियों, अनुबंध कर्मियों और शोधछात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी एवं अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुदित काव्‍य एवं गद्य पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में  इन सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कार-विजेताओं का नाम घोषित किए गए। जसवंत राय, प्रशासन नियंत्रक द्वारा मुख्‍य अतिथि एवं सभी गणमान्‍य व्‍यक्तियों, प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी माह समापन समारोह सम्पन्न हुआ। डॉ जी डी ठाकरे, सूर्यदेव, देवेन्‍द्र राय, अंजली, रोशन और तिलक कुमार ने इस आयोजन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button