National

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के लॉ कालेज की गायब छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में किया पेश

शाहजहांपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के लॉ कालेज की गायब छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में छात्रा ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान में रह रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्रा सुरक्षा की दृष्टि से दो दिन तक दिल्ली में ही रहेगी। पुलिस की टीम शाहजहांपुर जाकर उसके माता पिता को लेकर दिल्ली आएगी। दो दिन बाद दोबारा इस मामले की सोमवार को सुनवाई होगी। उसकी की सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने चिंता जताई। कहा कि अगली सुनवाई तक छात्रा से कोई भी मुलाकात नहीं कर सकता है। सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण लगाने के बाद गायब छात्रा के प्रकरण का सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने उसे पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद राजस्थान के दौसा से बरामद छात्रा और उसके दोस्त को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम नई दिल्ली ले कर पहुंची।  बरेली रेंज के डीआइजी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शाहजहांपुर की छात्रा तथा उसके दोस्त संजय सिंह को पुलिस ने राजस्थान के दौसा जिले से बरामद किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इनको आज ही सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया गया। इससे पहले पुलिस की टीम दौसा से इन दोनों को नई दिल्ली रवाना हुई। वहां दोनों जो भी बयान देंगे उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

डीआइजी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि छात्रा के गायब होने व स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कुछ साक्ष्य ऐसे मिले हैं जिससे दोनों प्रकरण का आपस में कनेक्शन लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ टीमें लगायी गई थीं। दोनों को राजस्थान से यहां लाने के लिए वहां के डीजीपी से बात कर औपचारिकताएं पूरी की गई हैं।    26 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि चिन्मयानंद के मोबाइल पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस बाबत डीआइजी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्रा के गायब होने व स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कुछ साक्ष्य ऐसे मिले हैं। जिससे दोनों प्रकरण का आपस में कनेक्शन लग रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान  गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण का स्वत: संज्ञान लिया था। बुधवार को वकीलों के एक समूह ने इसका अनुरोध किया था। जिसके बाद तय हुआ कि शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी। इसीलिए पुलिस छात्रा को राजस्थान से सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के लिए निकल गई।

छात्रा के पिता ने तहरीर देकर लगाए थे शारीरिक शोषण के आरोप  24 अगस्त को छात्रा ने वीडियो वायरल कर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि कुछ छात्राओं का शारीरिक शोषण व दुष्कर्म भी किया गया। इसके बाद 27 अगस्त को उसके पिता ने तहरीर दी जिसमें स्वामी चिन्मयानंद पर बेटी व अन्य छात्राओं का शारीरिक शोषण व दुष्कर्म का आरोप लगाया। कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने ही उसे अगवा करा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि दुष्कर्म के आरोपों के बाबत पुलिस का कहना था छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद इस बाबत अगली कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button