News UpdatePoliticsUttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष का वायरल वीडियो सरकार की हकीकत – करन माहरा

देहरादून।  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कोटद्वार की विधायक और विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के वीडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन महारा ने कटाक्ष किया है।

       महारा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रत्यक्षण किम् प्रमाणम ?अब तो यह साबित करने के लिए कि धामी सरकार खनन प्रेमी सरकार है कोई सबूत या साक्ष्य की जरूरत ही नहीं जब स्वयं भाजपा की कोटद्वार से विधायक आपदा सचिव को फटकारते हुए प्रदेश के जर्जर हो हो रहे पुलों के संबंध में बातचीत कर रही हैं। महारा ने कहा रितु खंडूरी और आपदा सचिव की बातचीत से इस बात में कोई संदेह नहीं  रह जाता कि प्रदेश में खनन माफियाओं का बोलबाला है और धामी सरकार को यूंही खनन प्रेमी सरकार नहीं बोला जाता।

     माहरा ने कहा की बकौल विधानसभा अध्यक्ष उन्होंने कई बार आपदा विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग और खनन विभाग से संपर्क या पत्राचार कर अपनी विधानसभा में पुलों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित कर चुकी है उसके बावजूद शासन प्रशासन हरकत में नहीं आया।
म्हारा ने कहा कि रितु खंडूरी साफ तौर पर सरकार की नाक के नीचे होने वाले खनन के विषय में भी बात कर रही हैं उसके बाद बोलने के लिए क्या रह जाता है??

      महारा ने कहा कि इसे प्रदेश की विडंबना ही कहा जा सकता है कि रायपुर के पुल गिरने की बड़ी घटना और हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी धामी सरकार ने सबक नहीं लिया और खनन माफियाओं पर नकेल लगाने में अक्षम साबित हुई ।

     महारा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि प्रदेश में हो रहे खनन को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है और भाजपा से जुड़े हुए लोग बड़े पैमाने पर अवैध खनन में संलिप्त हैं ।

     प्रदेश के सभी पुलों की नींव खनन माफियाओं के द्वारा खोदी जा चुकी है। महारा ने कहा कि इसे प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि धामी सरकार में अपने ही विधायकों की अनदेखी और अनसुनी हो रही है विपक्ष की तो बात ही छोड़िए।

        माहरा ने यह भी कहा आज प्रदेश में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। 100 में से 90 केसों में हाई कोर्ट द्वारा सरकार को या तो फटकारा जा रहा है या सरकार की कार्यप्रणाली पर तल्ख टिप्पणी की जा रही है फिर चाहे वह भाजपा कार्यालय के लिए चाय बागान की जमीन खरीद मामला हो जिसमें 20000 का जुर्माना लगा दिया गया है या फिर भर्ती घोटाले पर सख्ती दिखाते हुए सरकार से जवाब तलब। महारा ने कहा की  धामी सरकार इतनी अहंकारी और हठ धर्मी सरकार  है कि उसे शर्म भी नहीं आ रही है। लगातार उच्च न्यायालय के द्वारा खरी-खोटी  सुनाए जाने के बावजूद  धामी की बेलगाम सरकार बाज नहीं आ रही। म्हारा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड की जनता प्रदेश में विद्यमान अराजक भाजपा सरकार को उनकी असली जगह बताएगी और अपने साथ हो रहे हर जुल्म अत्याचार अन्याय और भ्रष्टाचार का बदला लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button