NationalNews UpdateUttarakhand

देहरादून में रामनगर मोहल्ला व मद्रासी कालोनी कन्टेंनमेंट जोन घोषित

देहरादून। देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहारनपुर रोड़ रामनगर मौहल्ला वार्ड नम्बर-70, 15 रेस्ट कैम्प मद्रासी कालोनी निकट निरंकारी भवन त्यागी रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 2 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन  में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रेसकोर्स क्षेत्र में 96 घरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के 13 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 324 कंटेनर की जांच करने पर 35 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे  टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 125 व्यक्तियों के चालान किये गये। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 253 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के  296 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। कोटा राजस्थान से  देहरादून रेलवे स्टेशन पर 135 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 309 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन  की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 12 वाहनों के माध्यम से 113 क्विंटल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 178 ली0 दूध वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button