News UpdateUttarakhand

पीआरएसआई की ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत’ आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी 

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के देहरादून चैप्टर द्वारा समाज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन में बच्चों में रचनात्मकता पैदा करने के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा आनॅलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल से किया जा रहा है। इसकी थीम ‘हारेगा कोरोना-जीतेगा भारत’ रखी गयी है, जिसमें 7 से 14 वर्ष आयु के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
बच्चे अपने घरों में बैठ कर ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ विषय पर ड्राइंग तैयार कर लिंक में दिये गये वाट्सएप्प नम्बर या ई मेल में भेज रहे है। अमित पोखरियाल, अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने कहा कि उल्लेखनीय है कि पूरे देश के अनेक राज्यों से बच्चे कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश तैयार कर रहे हैं जो काबिले-तारीफ है, बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का ड्राइंग पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे हैं, बच्चों के इसी उत्साह को देखते हुए पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि श्हारेगा कोरोना जीतेगा भारतश् थीम पर आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल से बढ़ा कर 10 मई करा जाता है, बच्चे पूर्व की भांति निशुल्क अपनी पेंटिंग को ई-मेल या वाट्सएप्प नम्बर 9412349197, 9719157901, 8077916442 पर भेज सकते हैं। पीआरएसआई  देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने यह भी कहा कि पीआरएसआई कोरोना महामारी के प्रति जनमानस में लगातार जागरूकता का कार्य कर रहा है और इसी क्रम में ये प्रयास किया गया है। सभी जीते हुए बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र स्थिति सामान्य होने पर दिये जायेंगे जिस हेतु उन्हें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button