उत्तरप्रदेश

शामली के कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मारा छापा

शामली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तीन दिन की तब्लीगी जमात का बड़ा आयोजन कराने वाले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस की शिकंजा काफी कस गया है। महामारी में लोगों की जान को खतरे में डालने तथा हत्या की साजिश में नामजद मौलाना साद के फार्म हाउस शामली के कांधला में गुरुवार को दिन में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापा मारा है। क्राइम ब्रांच की टीम फार्म हाउस के मौलाना साद के बारे में तथ्य खोज रही है। टीम में आधा दर्जन से भी अधिक लोग पीपीई किट में हैं। शामली के कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर आज दिन में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से टीम पीपीई किट में मौजूद हैं। दिल्ली क्राइम ब्राच की टीम के ताथ एसओ कांधला कर्मवीर सिंह भी मौजूद हैं।

      कांधला निवासी मौलाना साद की तलाश में गुरुवार दोपहर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कांधला में छापेमारी की है। छापेमारी मौलाना साद के फार्म हाउस पर की गई। क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस टीम ने फार्म हाउस के गेट को बंद कर रखा है। कांधला निवासी मौलाना साद दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज  के प्रमुख हैं। दिल्ली में मार्च माह में 3 दिन का तबलीगी जमात का आयोजन किया गया था। मरगज में हजारों लोग एकत्र हुए थे । वहां इसी मामले में मौलाना साद सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से मौलाना साद की तलाश की जा रही है । हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मरगज को मनी लांड्रिंग के मामले में भी एक मामला दर्ज किया गया है । इन्हीं सब मामलों का जवाब पाने के उद्देश्य से कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी की है। टीम ने गुरुवार को नजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी के शामली में फार्म हाउस पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस की टीम विशाल फार्म हाउस की तलाशी कर रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम दिन में आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों के काफिला के साथ छापा मारने पहुंची है। मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली में कई केस दर्ज हैं। मुकदमे के आईओ सहित पांच लोगों की टीम ने कांधला पुलिस के साथ मिलकर यह छापेमारी की है।  बताया गया 12:40 पर यह टीम फार्म हाउस में घुसी थी और इसके बाद फार्म हाउस के गेट को बंद कर लिया गया था। फार्म हाउस में मौजूद लोगों से क्राइम ब्रांच टीम मौलाना साद के आने-जाने सहित अन्य सवालों के जवाब पाने के लिए जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद की तलाश  एवं अन्य जानकारी जुटाने के मामले में कार्रवाई शुरू की है। मौलाना साद के फार्म हाउस में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ईडी ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से की पूछताछ तबलीगी जमात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मौलाना साद से पूछताछ से पहले ईडी की टीम समझना चाहती है कि कैसे मरकज को चलाया जाता था। ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है मरकज के पैसों की देखभाल कौन करता था। यह पैसे कहां से और कैसे आते हैं। क्या यह पैसे डोनेशन के जरिए आते हैं। पिछले हफ्ते ही ईडी ने मौलाना साद समेत मरकज से जुड़े कई लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button