News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत गिरफ्तार

देहरादून। उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चैकी प्रभारी धर्मावाला मय फोर्स के अपने चैकी क्षेत्र में गस्त पर थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि तिमली जंगल के निकट दर्रारेट के पास कुछ व्यक्ति चोरी छिपे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर उत्तराखंड राज्य की सीमा में प्रवेश कर बिना मेडिकल कराए जंगल के रास्ते बिना मास्क लगाए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। इस सबसे करोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुलिस द्वारा नियत दूरी से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गिनती कर सभी से नाम पता पूछे गए तो उनके द्वारा अपने नाम 1- यूनुस पुत्र युसुफ निवासी शंकरपुर हकुमत पुर, महफूज पुत्र महबूब निवासी शंकरपुर, हकूमत पुर, नाजिम पुत्र शफी निवासी  शंकरपुर, शहीद पुत्र हासिम निवासी खंजा लक्सर, अफजाल पुत्र छोटा निवासी खांजा लक्सर,  नोमान पुत्र इरफान निवासी शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर बताये। उपरोक्त सभी के ऐसे आचरण के कारण संक्रमण फैलने की आशंका के दृष्टिगत उपरोक्त सभी को धारा 269,188 आईपीसी व 51 ख डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर धारा 188ध्269 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्ध अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button