Uttarakhand

टैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं के सुझाव को जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित

देहरादून। सचिव, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने अवगत कराया है कि यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएन लि0 तथा एस.एलडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 क लिए दायर ए0आर0आर एवं टैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों व मतों को जानने हेतु उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गयी है। 26 फरवरी को रानीखेत में प्रातः 11ः30 बजे ये 01ः30 बजे तक, 28 फरवरी 2020 को रूद्रपुर में प्रातः 10ः30 बजे से 01 बजे तक, 04 मार्च  को उत्तरकाशी में प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक एवं 6 मार्च 2020 को जनपद देहरादून में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग विद्युत भवन (आईएसबीटी) में प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से कर सकते हैं। टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button