News UpdateUttarakhand

रैक्टर अदला-बदली प्रकरण में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन समेत दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। जिला आबकारी कार्यालय में खड़े नये ट्रैक्टर अदला बदली प्रकरण में पुलिस को सफलता मिली है। पूर्व पीआरडी जवान के साथ सांठगांठ कर घटना को अंजाम देने वाले सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गुरुवार देर शाम को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को आबकारी निरीक्षक खीमानंद शर्मा ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर दी । तहरीर में कहा कि 29अगस्त को बाजपुर क्षेत्र से आबकारी की टीम ने एक नये ट्रेक्टर से दो लाख रुपये की हरियाणा मार्का शराब पकड़ी थी। विधिक कार्रवाई के बाद शराब को मालखाने में रखवा दिया और ट्रेक्टर को जिला आबकारी कार्यालय में खड़ा कर दिया। वहां तैनात पीआरडी जवान अवधेश कुमार को उसकी रखवाली की जिम्मेदारी सौप दी थी। चार सितंबर की सुबह जब पीआरडी जवान की निगाह ट्रैकर पर पड़ी तो पाया कि करीब नौ लाख रुपये कीमत के नये ट्रेक्टर की जगह पुराने व घटिया ट्रेक्टर खड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जिला आबकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों और बार बार सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन पन्ना शर्मा की सीडीआर खंगाली तो पाया कि सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन पन्ना लाल शर्मा निवासी ग्राम उम्मनपुर थाना मोहम्मदाबाद यूपी व हाल निवासी फैक्ट्री कॉलोनी बाजपुर ने वहीं के रहने वाले भूतपूर्व पीआरडी जवान व नशा तस्कर हरपेज सिंह निवासी ग्राम बाजपुर से चंद रुपयों की खातिर सांठगांठ की और उस साजिश में भूतपूर्व पीआरडी जवान धर्मवीर को शामिल किया। इसके बाद रची गई कहानी के बाद कार्यालय में खडे नये ट्रेक्टर की अदला बदली कर वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त पन्ना शर्मा और नशा तस्कर हरपेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि साजिश में शामिल भूतपूर्व पीआरडी जवान धर्मवीर की तालाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 2 लाख रुपए में अदला बदली किया गया था ट्रैक्टर। दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला मौजूद रहे। टीम में पंतनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र डांगी, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार कोहली,एसआई संजय कुमार, पंकज पोखरियाल समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button