News UpdateUttarakhand

राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं मंत्री तकनीकी शिक्षा के दिशा निर्देशानुसार पॉलीटेक्निक संस्थाओं के सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कुमांऊ मण्डल की समस्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के लिए 25 अप्रैल को राजकीय पॉलीटेक्निक, काशीपुर में एवं गढवाल मण्डल की समस्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के लिए आज रोजगार मेले का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक, देहरादून में किया गया। इसकी गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अपने अधिकारिक ट्यूटर हैन्डल पर रोजगार मेले को प्रसारित किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जा सके। छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान प्रदान करने के उद्देश्य से प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के गढवाल मण्डल के अर्न्तगत संचालित कुल 39 राजकीय व सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के रोजगार हेतु रोजगार मेले का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्क्निक देहरादून में आज 08 मई 2023 को किया गया है।
रोजगार मेले का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल ने किया। इस अवसर पर विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मेले में आर0पी0 गुप्ता, निदेशक, तकनीकी शिक्षा उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रेरित किया कि वह रोजगार देने वाले बनें, जिससे कि वह अपने साथ-साथ अन्य छात्रों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप आदि योजनाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
माननीय मंत्री कहा कि वर्तमान में 40 प्रतिशत छात्रों को रोजगार मिल चुका है तथा विभाग सभी छात्रों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत् है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि लगभग 7000 रिक्तियां विभिन्न कम्पनीयों में उपलब्ध है, जबकि 1875 छात्र-छात्राओं के द्वारा ही रोजगार हेतु पंजीकरण कराया गया है जिससे यह परिलक्षित होता है कि उत्तराखण्ड राज्य में रोजगार की असीमित सम्भावनायें हैं। मंत्री ने छात्रों से आवाह्न किया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दृढ संकल्प रहें, ताकि वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। इस शुभ अवसर पर विनोद चमोली विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र ने अवगत कराया कि रोजगार प्राप्ति की धीमी गति को देखते हुए इस प्रकार के प्रयास सराहनीय है जो छात्र-छात्राओं को रोजगार देने में सार्थक होंगें। निदेशक, प्राविधिक शिक्षा आर0पी0 गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि इस रोजगार मेले में 65 कम्पनियों के द्वारा आज प्रतिभाग किया जा रहा है तथा 1875 छात्र-छात्राओं के द्वारा रोजगार हेतु पंजीकरण कराया गया है। रोजगार मेले में 39 राजकीय तथा 13 निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। गुप्ता ने अवगत कराया कि ऑनलाईन प्लेसमेन्ट सेल की स्थापना की जा चुकी है जिसका निर्माण कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से 401 छात्र-छात्राओं को, दिनांक 25 अप्रैल 2023 को कुमांऊ मण्डल की पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित रोजगार मेला जो राजकीय पॉलीटेक्निक, काशीपुर में सम्पन्न हुआ के माध्यम से 513 एवं विभिन्न संस्थाओ के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 534 कुल 1448 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा रोजगार सृजन पर महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हैै। जिसके अर्न्तगत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं में ई-लर्निंग सेन्टर, डिजिटल प्लेटफार्म, वर्चुअल लैब, डिजिटल लाईब्रेरी, ई-स्टूडियो, लैग्वेज लैब आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है। मेले में जे0के0 टायर, विप्रो, ल्यूमैक्स, यूकोहामा, ए0एन0आर0 सॉफ्टवेयर, जे0सी0बी0, क्यू0एच0 तॉलब्रॅाज, रिलाइन्स, बी0एल0 एग्रो इन्डस्ट्रीज लि0, अशोका लीलैण्ड सहित 65 कम्पनियां रोजगार प्र्रदान करने हेतु सम्मिलित हुयी। साक्षात्कार तथा परीक्षण के उपरान्त कई छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराये गये। इस मेले में सिविल इंजी0, मैकेनिकल इंजी0, आटोमोबाईल इंजी0, इलैक्ट्रानिक्स, इलैक्ट्रीकल, आई0टी0, सी0एस0ई0, फार्मेसी, एम0ओ0एम0 एस0पी0, फैशन टेक्नोलॉजी, आई0डी0डी0, इन्स्ट्रूमेन्ट एण्ड कन्ट्रोल शाखाओं से 1263 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले के उद्घाटन के साथ-साथ राजकीय पॉलीटेक्निक, देहरादून मे नवीनतम उपकरणों से लेस हाइड्रोलिक्स लैब का उद्घाटन भी किया गया। इसके अतिरिक्त ई-लर्निंग सेन्टर के माध्यम से सभी 71 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को जोडते हुए अमित कुमार, चीफ टेक्नोलाजी आफिसर, एन्ट्रिक्स इन कार्पोरेशन कैलीफोर्निया यू0एस0ए0 से गेटवे टू एनोवेसन पर एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन कराया गया। जिसमें मंत्री श्री उनियाल के द्वारा छात्रों को सम्बोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button