News UpdateUttarakhand

निर्वाचन चौपाल आयोजित की गयी

देहरादून। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के शेरपुर गांव के ग्रामीणों के साथ उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन आयोग एवं देहरादून निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिला वोटर को मताधिकार के प्रति जागरूक कर वोट देने हेतु प्रेरित करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिलाओं को ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. मशीन में वोट डालने प्रशिक्षण के साथ मशीन के कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी दी गयी।
महिलाओं द्वारा मतदान सही उपयोग एवं मतदान क्यों जरूरी है के विषय के बारे में मुख्य निर्वाचन आयोग के स्वीप कॉडीनेटर के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलट पैपर से मतदान, वोटर लिस्ट में अपना पता बदलने, नाम एवं फोटो संशोधन के विषय में जानकारी दी गयी। महिलाओं द्वारा मतदान से संबंधित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड से सुजाता, स्वीप कॉडीनेटर, देवेन्द्र थपलियाल, सी.डी.पी.ओ. सहसपुर,राहुल सिंघल एवं टीम ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी मशीन प्रशिक्षक, राज्य परियोजना समन्वयक, समस्त सुपरवाइज, महिला कल्याण अधिकारी, देहरादून एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियां/बी.एल.ओ. उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button