News UpdateUttarakhand

सफाई व्यवस्था को लेकर यूकेडी नेताओं ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। यूकेडी नेताओं ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें देहरादून की सफाई व्यवस्था के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूकेडी नेताओं ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी जो कि भयावह रूप धारण कर चुकी हैं, इसके साथ डेंगू बीमारी भी अपना प्रभाव दिखा रही हैं। उक्रांद महानगर ईकाई लगातार नगरीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान वार्डो के अंतर्गत बहुताय आमजन की शिकायतें और जमीनी स्तर से बहुत सी समस्याओ को लेकर मांग करता है किनगर निगम देहरादून में विगत सम्मिलित 40 वार्डो में साफ सफाई का न होना, वार्डो में सेनेटाइजर तथा फोगिंग न होने की शिकायतें है। गलियों के सड़को की बुरी हालात है। स्ट्रीट लाइट न होना, खराब हो चुकी लाइट की निगम में शिकायत के बावजूद ठीक न होना। यह समस्यायें आर्केडिया फर्स्ट और सेकंड वार्डो के यानि बडोवाला, गोरखपुर चैक के आस-पास, मेंहुवाला वार्ड के अंतर्गत रुद्रविहार में सड़कों, व बिजली की सबसे बड़ी समस्या है।चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत क्षेत्र पित्थुवाला मिट्ठू कुमार के घर के पासनाले व सड़क निर्माण किया जाय इस क्षेत्र में बरसाती पानी एकत्र हो जाता है इसलिये फॉगिंग किया जाना अति आवश्यक है।
वार्ड मालसी,विजयनगर, धोरणखास, गुजराडा, तपोवन,राँझावाला, नाथुवाला,बालावाला,नकरौंदा में सड़कों, नालियों का निर्माण, साफ सफाई, व फॉगिंग तथा सेनेटाइजर होना अति आवश्यक है। जिनमें सबसे ज्यादा स्ट्रीट लाइट का अभाव है। वार्ड बंजारावाला  के अंतर्गत कुंजविहार जो कि नेशनल हाइवे कारगी चैक से पहले व निरंकारी भवन के सामने नाले के ऊपर एक पुलिया है। जिसकी मरम्मत जरूरी है। कुंजविहार  प्रवेश द्वार भी है। जर्जर पुलिया का निर्माण व पुलिया के दोनों तरफ सुरक्षा लोहे की जाली लगाना अति आवश्यक है। अतिशीघ्र कार्यवाही की जाय। वार्ड अधोइवाला, वाणीविहार व भगतसिंह कॉलोनी में कूड़े उठाने वाले वाहन के न आने से कूड़े का अंबार इन क्षेत्रों में रहता है इसलिए नियमित रूप से कूड़ा उठाने वाला वाहन का संचालन किया जाय। ज्ञापन मुख्य नगर आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डे को सौंपा गया, उन्होंने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।ज्ञापन महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन देने में महानगर महामंत्री नवीन भदूला, संगठन मंत्री राजेन्द्र नेगी,मनोज वर्मा आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button