National

UPSC 2017 का परिणाम घोषित, बिहार के अतुल ने हासिल की चौथी रैंक

पटना । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में दुरिशेट्टी अनुदीप ने टॉप किया है। अनुदीप वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा के अंतर्गत असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स के रूप में पदस्थापित हैं। दूसरे स्थान पर अनु कुमारी, तीसरे पर सचिन गुप्ता, पांचवें स्थान पर प्रथम कौशिक हैं। इसमें बक्सर जिले के चौसा के मंगरांव गांव के अतुल प्रकाश को चौथा स्थान मिला है।

परीक्षा के चौथे टॉपर अतुल प्रकाश आइआइटियन हैं। उनके पिता एके राय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं। वे वर्तमान में हाजीपुर जोन में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। वे मूलत: आरा के रहने वाले हैं।

परीक्षा में 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें सामान्य श्रेणी के 476, ओबीसी के 275, अनुसूचित जाति के 165 तथा अनुसूचित जनजाति के 74 अभ्यर्थी शामिल हैं। रिजर्व सूची में 132 अभ्यर्थी शामिल हैं। इस साल आइएएस के 180, आइएफएस के 42, आइपीएस के लिए 150, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘ए’ के लिए 565 तथा ग्रुप ‘बी’ के लिए 121 पदों पर नियुक्ति होनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button