Uttarakhand

जिलाधिकारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

देहरादून। कलेक्टेªट परिसर के राजस्व, कोषागार ,सूचना, आपदा प्रबन्धन, पंचस्थानी इत्यादि विभागों के कार्मिकों द्वारा जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  बीर सिहं बुदियाल, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उच्चस्थ-अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा कलेक्टेªट परिसर के समस्त कार्यालयों को एक परिवार मानते हुए गुलाल लगाया गया और एक-दूसरें को होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी  की पहल पर शुरू किये गये होली मिलन कार्यक्रम से अभिभूत हुए सभी कार्मिकों ने जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्मिकों के साथ मिलकर होली मनाने की बहुत सराहना की गयी तथा कहा कि उनके पास जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना के लिए शब्द नही हैं तथा सभी कार्मिक अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आगे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने में अधिक प्ररेणा और ऊर्जा मिली है। कार्मिकों का कहना था कि जिलाधिकारी ने दिखाया कि हमारा कार्यदायित्व भले ही अलग-अलग हो  सकता है पद में अपर -नीचे हो सकते हैं किन्तु मानव की दृष्टि से समान है।
अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि होली खेलकर सभी लोग बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिस तरह से होली में गुलाल लगने से गोरे-काले का भेदभाव मिट जाता है और लोग एक समान दिखते हैं। इसी तरह हमें जीवन में भी किसी भी प्रकार का भेदभाव दूर रखते हुए कार्य करना चाहिए। कहा कि त्यौहार एक अवसर होता है जिसको सभी साथ मनाने कार्यस्थल का वातावरण तनावमुक्त बनता है और जनता की अपेक्षाओं का और बेहतर समाधान होता है। त्यौहारों में आपसी तालमेल बेहतर बनता है और प्रशासनिक कार्यो के इम्लिमेन्टेशन के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय की जरूरत होती है वह एक साथ त्यौहार मनाने से और मजबूत होती है उन्होंने सभी को होली के त्यौहार की सहपरिवार शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button