News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

भाजपा महिला मोर्चा सेवा सप्ताह में दिव्यांगों को व्हील चेयर की वितरित  

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस पर  के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में  महिला मोर्चा हरिद्वार ने ,,वार्ड नम्बर 57 जगजीत पुर , रविदास मंदिर में दिव्यांगों को व्हील चेयर , स्टिक प्रदान किया गया और निशुल्क आखों की जांच का शिविर लगाया और एक गोष्ठी आयोजित की शिविर का उदघाटन विधायक आदेश चैहान ने किया और दिव्यांगोंको स्टिक और व्हील चेयर वितरित की।
रीता चमोली ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता  पीएम मोदी जी के 70 वें जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रहे है। 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में महिला मोर्चा हरिद्वार इस खास मौके को बेहद खास तरह से सेलिब्रेट कर रहा है। कार्यक्रम सयोजल संजय सिंह पूरे जिले में बूथ स्तर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा के अलग-अलग काम कर रहे हैं। डॉ विशाल गर्ग ने  कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता  व उनके द्वारा देशभर में किए गए  कामों को लेकर आज संपूर्ण देश में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा है कि देश के कोने-कोने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लोग अपने अपने तरीके से उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेज रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी हो, दीर्घायु हो यही मां गंगा से कामना हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व के अन्य देशों के साथ प्रथम पंक्ति में खड़ा किया है। रजनी वर्मा ने कहा कि चाहे वो प्रत्येक बूथ पर 70-70 पौधे लगाना हो, सफाई अभियान चलाना हो, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र का संकल्प दिलाना हो, अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान या फिर कोई और अन्य सामाजिक कार्य. सभी सेवा के कार्य सेवा सप्ताह में उत्साह के साथ किये जा रहे है। मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा  ने कहा कि लोगों को अपनी मनोवृत्ति बदलनी होगी। तभी समाज का विकास हो सकता है। रेणु शर्मा  ने कहा कि हमें तन-मन-धन से सहयोग कर समाजसेवा करनी है। बिमला ढोडियाल और मनु रावत ने कहा कि हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। तभी समाज की उन्नति होगी और आने वाली पीढि़यों को सही मार्ग मिल सकेगा। इस अवसर पर, पार्षद मनोज ,विकास कुमार, लोकेश पाल,विपिन शर्मा, कमल राजपूत, अजय बबली, मोहित, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुलोचना, सत्तू, मीना, माँगी, गुगली, मुन्नी, संगीता, बबली, स्वाति, भागवन्ती, रमेश, बाला, कलावती, सहित सेकड़ो की निशुल्क जांच की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button